उच्च विद्यालय में शिक्षक व संसाधनों का टोटा
जामो : लकड़ीनबीगंज प्रखंड का बीआर उच्च विद्यालय बलडीहा तेलमापुर संसाधनों का रोना रो रहा है. यहां शिक्षकों की कमी तथा सुविधाओं का अभाव है. यह स्कूल लकड़ीनवीगंज तथा गोरेयाकोठी प्रखंड की सीमा पर स्थित है. यह सुदूर देहात में अवस्थित है. इस उच्च विद्यालय में कुल 706 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. इतने छात्र-छात्राओं को […]
जामो : लकड़ीनबीगंज प्रखंड का बीआर उच्च विद्यालय बलडीहा तेलमापुर संसाधनों का रोना रो रहा है. यहां शिक्षकों की कमी तथा सुविधाओं का अभाव है. यह स्कूल लकड़ीनवीगंज तथा गोरेयाकोठी प्रखंड की सीमा पर स्थित है. यह सुदूर देहात में अवस्थित है. इस उच्च विद्यालय में कुल 706 छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं. इतने छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र छह शिक्षक हैं.
वहीं यह विद्यालय आज भी चहारदीवारी के अभाव में असुरक्षित है, जिसके चलते सड़क से गुजरते वाहन से दुर्घटना का भय बना रहता है. साथ ही खेल का मैदान जलजमाव से खेलने लायक नहीं है. पांच सालों से बिना लिपिक के ही यह विद्यालय चल रहा है. पूर्व से छात्रों की संख्या बढ़ी है,पर शिक्षकों की सेवानिवृत्त होने के अनुपात में तैनाती न होने से संख्या कम होती चली गयी है.अब सिर्फ छह शिक्षक ही हैं.
प्रधानाध्यापक ही लिपिक का कार्य करते हैं. प्रयोगशाला में सामान व उपकरण तो हैं, लेकिन कमरा नहीं है. बिजली के तार परिसर से गुजरे हैं, लेकिन विद्यालय में वायरिंग के अभाव में बिजली नही है. शिक्षकों का कहना है कि कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास अभावों की सूची दी गयी, मगर सिर्फ आश्वासन मिलता है.
क्या कहते है प्रभारी प्रधानाध्यापक
भवन व संसाधन के अभाव में शिक्षण कार्य बाधित है.समस्याओं से उच्चधिकारी अवगत हैं. ऐसे में निराकरण भी उन्हें ही करना है.
रामजन्म सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक