मोबाइल दुकान का ताला तोड़ 40 हजार नकद सहित दो लाख की चोरी

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के जामो रोड स्थित मोबाइल दुकान स्टार कमन्यूकेशन का ताला व लकड़ी का किवाड़ तोड़ अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात 40 हजार नकद , 12 मोबाइल समेत दो लाख की संपत्ति चुरा ली. विदित हो कि थाना क्षेत्र के रानी पुर गांव निवासी मजीबुर्रहमान के पुत्र व स्टार कमन्यूकेशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के जामो रोड स्थित मोबाइल दुकान स्टार कमन्यूकेशन का ताला व लकड़ी का किवाड़ तोड़ अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात 40 हजार नकद , 12 मोबाइल समेत दो लाख की संपत्ति चुरा ली. विदित हो कि थाना क्षेत्र के रानी पुर गांव निवासी मजीबुर्रहमान के पुत्र व स्टार कमन्यूकेशन के मालिक आसिफ इकबाल की जामो रोड स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़ कर 40 हजार नकद , 12 मोबाइल, एक बड़ी बैटरी, एक कंप्यूटर , एक स्टेबलाइजर सहित करीब दो लाख की संपत्ति चुरा ली गयी. पीडि़त दुकानदार ने इस घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया कि वे गुरुवार की शाम सात बजे दुकान बंद कर चले गये. शुक्रवार की अहले सुबह उन्हें चोरी होने की सूचना मिली. सूचना पर पहुंचे एसआइ रामाधार शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया. बहरहाल नये साल की पहली रात में हुई चोरी की घटना से दुकानदारों में दहशत व्याप्त हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version