हुसैनगंज (सीवान) : प्रखंड के जिला पार्षद संख्या 13 के आजरा बानो एवं प्रदेश महासचिव जद यू अशरफ अंसारी ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि हसनपुरा एवं हुसैनगंज प्रखंड में किये जा रहे किसी भी कार्यक्रम की सूचना बीडीओ सीओ या थानाध्यक्ष द्वारा नहीं दी जाती है.
कुछ दिनों से प्रखंडों में मनरेगा योजना का समाजिक ऑडिट चल रहा है. इस ऑडिट के लिए अभी तक किसी को सूचना नहीं दी गई है. चोरी छिपे नरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी पंचायतों में मुखिया की मिली भगत से ऑडिट करा रहें है.
नरेगा के कार्यो में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है. मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्य सिर्फ कागजों पर ही किये जा रहे हैं. हर तरफ पंचायतों में मुखिया की मिली भगत से लूट खसोट मची हुई है.
इसकी जांच के लिए पूरे प्रखंड में प्रचार–प्रसार लाउडस्पीकर से कराई जाये तथा सभी जनप्रतिनिधियों को इस जांच में बुलाया जाये. इस संबंध में इसकी शिकायत हसनपुरा के बीडीओ से की गई तो उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया है, परन्तु अभी तक इस पर नियंत्रण नहीं लग सका है.