छह से सर्राफा स्वर्णकार संघ ने किया अनिश्चितकालीन दुकान बंदी का एलान
सीवान.श्रीकांत हत्याकांड का अब तक खुलासा न होने से नाराज सर्राफा स्वर्णकार संघ ने आंदोलन का एलान किया है.शनिवार को व्यवसायियों ने बैठक कर अब तक घटना का परदाफाश करने में नाकाम पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए छह जनवरी से सर्राफा दुकानों की अनिश्चितकालीन बंदी का एलान किया. शांति वट वृक्ष स्थित […]
सीवान.श्रीकांत हत्याकांड का अब तक खुलासा न होने से नाराज सर्राफा स्वर्णकार संघ ने आंदोलन का एलान किया है.शनिवार को व्यवसायियों ने बैठक कर अब तक घटना का परदाफाश करने में नाकाम पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए छह जनवरी से सर्राफा दुकानों की अनिश्चितकालीन बंदी का एलान किया.
शांति वट वृक्ष स्थित श्री दुर्गा धर्मशाला में सर्राफा स्वर्णकार संघ की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि घटना के 40 दिनों बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है.
बैठक के अंत में छह जनवरी से सर्राफा दुकानों को बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया.बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सोनी ने की.बैठक में सचिव सुशील सोनी,लखी बाबू,सत्यम सोनी, राजकुमार सोनी, सुग्रीव सोनी,बबलू सोनी,आनंद सोनी समेत अन्य मौजूद थे.