लाखों की लूट में अब तक कामयाबी नहीं
भगवानपुर . थाना क्षेत्र के केरोसिन तेल के थोक व्यवसायी सोहेलपटी गांव निवासी ललित मोहन सिंह उर्फ रींकू सिंह के घर अपराधियों द्वारा बिना बल प्रयोग किये नाटकीय ढंग से की गयी लाखों की लूट के मामले में चर्चा का बाजार गरम है. थानाध्यक्ष ने घटना के दूसरे दिन भी घरवालों से पूछताछ की. सबकी […]
भगवानपुर . थाना क्षेत्र के केरोसिन तेल के थोक व्यवसायी सोहेलपटी गांव निवासी ललित मोहन सिंह उर्फ रींकू सिंह के घर अपराधियों द्वारा बिना बल प्रयोग किये नाटकीय ढंग से की गयी लाखों की लूट के मामले में चर्चा का बाजार गरम है. थानाध्यक्ष ने घटना के दूसरे दिन भी घरवालों से पूछताछ की. सबकी निगाहें अब पुलिस पर टिकी हैं. घटना में व्यवसायी के किसी बहुत करीबी का हाथ होने की आशंका जतायी जा रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि अपराधी चाहे जो भी हो, उसे हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा.