संस्कार सुधा ने बांटे 120 कंबल
बड़हरिया . संस्कार सुधा के तत्वावधान में प्रखंड की नवलपुर व बड़हरिया पंचायत के 120 गरीबों व जरूरतमंदों के बीच शनिवार को कंबल वितरित किये गये. विदित हो कि जगद्गुरु स्वामी उपेंद्र पराशर के निर्देश पर संस्कार सुधा के जिलाध्यक्ष अनुरंजन मिश्र की देखरेख में नवलपुर पंचायत के नवलपुर गांव मंे 70 गरीबों के बीच […]
बड़हरिया . संस्कार सुधा के तत्वावधान में प्रखंड की नवलपुर व बड़हरिया पंचायत के 120 गरीबों व जरूरतमंदों के बीच शनिवार को कंबल वितरित किये गये. विदित हो कि जगद्गुरु स्वामी उपेंद्र पराशर के निर्देश पर संस्कार सुधा के जिलाध्यक्ष अनुरंजन मिश्र की देखरेख में नवलपुर पंचायत के नवलपुर गांव मंे 70 गरीबों के बीच थानाध्यक्ष एलएन महतो ने कंबल वितरित किये. वहीं बड़हरिया के दीनदयाल नगर में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने संस्कार सुधा के तत्वावधान में 50 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस अवसर पर विनोद सिंह, अक्षय सिंह, दिवाकर पांडे, मुन्ना यादव, जॉन सिंह, राज आर्यन आदि मौजूद थे.