विहिप व बजरंग दल ने फूंका पाक का झंडा
सीवान : पाकिस्तान में बंद सरबजीत की मौत के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाक सरकार का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कड़ा रुख अख्तियार करने की अपील की. वहीं सरबजीत की मौत पर विभिन्न संगठनों ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस […]
सीवान : पाकिस्तान में बंद सरबजीत की मौत के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाक सरकार का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कड़ा रुख अख्तियार करने की अपील की. वहीं सरबजीत की मौत पर विभिन्न संगठनों ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस कृत्य का कायरतापूर्ण करार दिया है
शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश संयोजक जनमेजय कुमार व बजरंग दल के जिला मंत्री बबलू कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता श्रीराम जानकी मंदिर पर एकत्रित हुए. इसके बाद पाक मुर्दाबाद, सबरजीत की मौत के जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करो आदि का नारा लगाते हुए जेपी चौक पहुंचे. जहां उन्होंने पाकिस्तान व चीन के राष्ट्र ध्वज को फूंका और विरोध प्रकट किया.
विहिप के जिला अध्यक्ष संजय पाठक ने कहा कि केंद्र सरकार की कमजोर नीतियों के चलते भारत को अपमानित होना पड़ रहा है. उन्होंने पाक को आतंकवादी राष्ट्र घोषित कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बजरंग दल के जिला संयोजक अमित कुशवाहा ने चीनी घुसपैठ पर नाराजगी जताते हुए केंद्र सरकार से इस रोक लगाने को कही. पुतला दहन करने वालों में आशीष विजयादित्य, मुकेश, मृत्युंजय, सन्नी कुमार, अरस्तु, मनोरंजन, बबन पाठक, धनु, सुनील, आनंद, बिट्टू, विवेक, सुधीर, राजू, संतोष, सतदल, मंटू सिंह, टिंकू सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
* लोजपा ने बताया शहादत
लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय पर हुई. इसमें लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने पाकिस्तान में हुई सरबजीत की मौत को देश के लिए शहादत करार दिया. उनका कहना है कि देश ने एक देश भक्त खो दिया. पाक सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि जेल में सरबजीत पर कातिलाना हमले की जिम्मेवार सरकार है. उसके इशारे पर ही हमला करवाया गया है.
उन्होंने केंद्र सरकार से पाक के विरुद्ध कठोर कदम उठाने की मांग की. इस मौके पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोज कुमार, नूर आलम, शैलेंद्र चौबे, सुनील पासवान, प्रेमनाथ शर्मा, डॉ शाकिर हुसैन आदि उपस्थित थे.
* नप सदस्यों ने जताया आक्रोश
सरबजीत की मौत से नगर पर्षद के सभासदों में भी आक्रोश व्याप्त है. नगर सभापति बबलू प्रसाद ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पाक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर व्यास सिंह, सुनीता देवी, किरण देवी, रोमा खातून, संतोष यादव, मनीर आलम, श्रीकांत भारती, अकी हुसैन, वीरेंद्र प्रसाद, मंजू गुप्ता, शंभू, अविनाश कुमार मोनू, अभिनव उर्फ रानू, अमित कुमार सोनू आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरबजीत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.