युवती की हुई मेडिकल जांच

आज होगा 164 का बयान सीवान दरौली थाना क्षेत्र के गड़वार गांव निवासी युवती सीमा कुमारी शनिवार को सीजेएम के न्यायालय में हाजिर हुई थी, जहां न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच करायी थी, मगर कोर्ट बंद होने के कारण उसका 164 का बयान नहीं हो सका. दरौली पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:03 PM

आज होगा 164 का बयान सीवान दरौली थाना क्षेत्र के गड़वार गांव निवासी युवती सीमा कुमारी शनिवार को सीजेएम के न्यायालय में हाजिर हुई थी, जहां न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच करायी थी, मगर कोर्ट बंद होने के कारण उसका 164 का बयान नहीं हो सका. दरौली पुलिस ने उसे महिला थाने के संरक्षण में रखा है. सोमवार को उसका 164 का बयान कराया जायेगा. सीमा के पिता कपिलदेव गौड़ के गांव के ही सोनम राम के पुत्र संतोष राम पर शादी की नीयत से अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में दरौली थाना कांड संख्या 181/14 दर्ज किया गया था. सीमा ने बताया कि वह 13 सितंबर को अपनी मरजी से संतोष के साथ घर से भागी थी और उसी दिन मैरवा के चननिया डीह देवी मंदिर में शादी कर दिल्ली रवाना हो गयी. वहां अपने पति के साथ नागलोई में रह रही थी. थाने में मामला दर्ज होने और ससुराल वालों को पुलिस द्वारा परेशान करने की सूचना पर वह स्वयं न्यायालय में उपस्थित हुई. बहरहाल, दरौली थानाध्यक्ष रवींद्र मोची ने बताया कि सोमवार को न्यायालय में युवती का 164 का बयान होगा और उसके निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version