175 पाउच के साथ दो गिरफ्तार

भगवानपुर हाट . सोमवार को थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव के शर्मा मोड़ पर पुलिस ने पैट्रोलिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को चार सौ एमएल के 175 पीस पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में समस्तीपुर जिले के पटौधी थाना क्षेत्र के धमौलिया गांव के बबलू कुमार व पटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 5:02 PM

भगवानपुर हाट . सोमवार को थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव के शर्मा मोड़ पर पुलिस ने पैट्रोलिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को चार सौ एमएल के 175 पीस पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में समस्तीपुर जिले के पटौधी थाना क्षेत्र के धमौलिया गांव के बबलू कुमार व पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के कनई पुर गांव के दिनेश राय के रूप में पहचान हुई है. एएसआइ नकुल प्रसाद व राजीव कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार हो कर जा रहे थे, तभी संदेह के आधार पर जांच की गयी. एक बैग में 175 पीस देशी शराब के पाउच के साथ दोनों को पकड़ा गया. साथ ही इनके पास से तीन हजार रुपये नकद व दो मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आर्थिक सामाजिक जन गणना को लेकर हुई बैठकभगवानपुर हाट . सोमवार को बीडीओ डॉ अभय कुमार ने आर्थिक सामाजिक जनगणना को लेकर बैठक की, जिसमें फॉर्म के निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया. इस मौके पर बीसीओ रिजवानुल हक, जितेंद्र चौरसिया, रामानुज पंडित सहित इंदिरा आवास सहायक व विकासमित्र शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version