दादा की मौत के मामले में इंसाफ के लिए चक्कर लगा रहा पोता
मामला जानलेवा हमले में घायल वृद्ध की मौत कासीवान. सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में जानलेवा हमले में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का परिजनों ने आरोप लगाया है. मौत के 10 दिन बाद भी हत्या का मुकदमा दर्ज न करने तथा आरोपितों […]
मामला जानलेवा हमले में घायल वृद्ध की मौत कासीवान. सिसवन थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में जानलेवा हमले में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने का परिजनों ने आरोप लगाया है. मौत के 10 दिन बाद भी हत्या का मुकदमा दर्ज न करने तथा आरोपितों की गिरफ्तारी करने के बजाय टालमटोल करने की मृतक के पोते ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगायी है. मालूम हो कि रामगढ़ गांव में भूमि विवाद में स्व.रंगीला महतो के पुत्र गंगा महतो (60) पर लाठी तथा धारदार हथियार से हमला कर 16 दिसंबर को घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने दिये गये आवेदन पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस बीच पीएमसीएच में इलाज के दौरान गंगा की 27 दिसंबर को मौत हो गयी. मौत के दस दिन बीत जाने के बाद भी पीडि़त परिवार के मुताबिक पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया. मृतक गंगा के पोता लालजी महतो ने एसपी को दिये गये आवेदन में कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के बाद भी पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बजाय टालमटोल कर रही है. मुकदमा दर्ज करने के एवज में धन की मांग की जा रही है.इस मामले में पुलिस अधीक्षक से लालजी ने न्याय की गुहार लगायी है. वहीं चैनपुर ओपी के प्रभारी ने कहा कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है.रिपोर्ट देखने के बाद भी आगे की कार्रवाई की जायेगी.