अपराधी ने किया आत्मसमर्पण
सीवान . प्रोपर्टी डीलर तबरेज आलम की हत्या के मामले में नामजद कुख्यात अपराधी विक्की ने सोमवार को पुलिस को चकमा देकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. 26 दिसंबर को नगर थाने की पुलिस इश्तिहार चस्पा कर चुकी थी. इसके पूर्व तबरेज हत्याकांड का एक और आरोपित नोमान सीजेएम कोर्ट […]
सीवान . प्रोपर्टी डीलर तबरेज आलम की हत्या के मामले में नामजद कुख्यात अपराधी विक्की ने सोमवार को पुलिस को चकमा देकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया. 26 दिसंबर को नगर थाने की पुलिस इश्तिहार चस्पा कर चुकी थी. इसके पूर्व तबरेज हत्याकांड का एक और आरोपित नोमान सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण कर चुका है.आनंद का पता लगाने में पुलिस नाकामसीवान.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी अजीत राम के पुत्र आनंद कुमार के अपहरण के मामले में पुलिस अब तक कोई पता नहीं लगा सकी है.इस मामले में कांड संख्या 511/14 के तहत धारा 363,364 में प्राथमिकी दर्ज है. परिजनों ने किशोर के अपहरण की आशंका जतायी है.