लूटे के मामले में पिता-पुत्र समेत भांजा हिरासत में
तरवारा . दो लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तरवारा-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर जलालपुर गांव स्थित मौलाना मजहरूल हक डिग्री कॉलेज के समीप रविवार की संध्या चार बजे सीमेंट व्यवसायी के कर्मी से लूट की घटना हुई थी. जीबीनगर थाना पुलिस ने एक […]
तरवारा . दो लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तरवारा-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर जलालपुर गांव स्थित मौलाना मजहरूल हक डिग्री कॉलेज के समीप रविवार की संध्या चार बजे सीमेंट व्यवसायी के कर्मी से लूट की घटना हुई थी. जीबीनगर थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर कांड के परदाफाश के लिए रविवार की देर रात्रि सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर पिता, पुत्र तथा भांजा को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. हिरासत में लिये गये लोगों में देवरिया गांव के रामानंद पांडे के पुत्र सुरेश पांडे तथा इनका पुत्र मुकेश उर्फ गोलाई पांडे तथा भांजा रवि पांडे पिता फुलेना पांडे शामिल हैं. पुलिस ने हिरासत में लिये गये तीनों से पूछताछ कर रही है. उधर लूटकांड को लेकर सीमेंट व्यवसायी के कर्मी अमरजीत यादव के बयान पर पुलिस ने अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. अवर निरीक्षक गौरी शंकर बैठा ने कहा कि सारण, गोपालगंज तथा सीवान जिले के कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी के बाद यह सफलता मिली. रवि पांडे व गोलाई पांडे से पूछताछ के बाद इसका खुलासा किया जायेगा.