मत्सोगी डो प्रतियोगिता में बिहार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

सीवान.भारतीय मत्सोगी डो संघ के तत्वावधान में गोवा में खेले गये मत्सोगी-डो प्रतियोगिता मंे बिहार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. बिहार की तरफ से 32 सदस्यीय टीम में 27 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व 1 कांस्य पदक के साथ छठा स्थान हासिल किया .बिहार की तरफ से 22 छात्र व 10 छात्राओं ने पदक जीते. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 6:02 PM

सीवान.भारतीय मत्सोगी डो संघ के तत्वावधान में गोवा में खेले गये मत्सोगी-डो प्रतियोगिता मंे बिहार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. बिहार की तरफ से 32 सदस्यीय टीम में 27 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व 1 कांस्य पदक के साथ छठा स्थान हासिल किया .बिहार की तरफ से 22 छात्र व 10 छात्राओं ने पदक जीते. मात्र एक छात्र पदक से वंचित रह गया. राज्य मत्सोगी संघ सचिव डॉ अमीर उल हक ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 26 राज्यांे की टीमे शामिल हुईं .संघ की कार्यकारिणी अध्यक्ष मो.उमर शबनम ने कहा कि आगामी अगस्त माह में आंध्रप्रदेश में फेडरेशन कप खेला जायेगा, जिसमें शामिल खिलाडि़यों में से ही चयनित खिलाड़ी वर्ल्ड कप में भाग लेेंगे. घोषित टीम में जिले से गुलाम गौस, विनय कुमार, असलम हुसैन, इमरान आलम शामिल हैं. मत्सोगी मार्शल आर्ट है,जो स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है. दुनिया के 11 देशों मंे यह खेला जाता है. इस खेल को बढ़ावा देने में गुरदीप सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण है. टीम की सफलता पर मो.रब्बानी, कोच विनय कुमार, कन्हैया कुमार, मुकेश कुमार, सचिन कुमार, नीरज कुमार वर्मा,दिलीप कुमार ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version