पंस में उठा पागल बंदर के आतंक का मुद्दा

फोटो:- 14 पंस की बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख व अन्यहंगामेदार रही पंचायत समिति क ी बैठकदरौली . बुधवार को प्रखंड परिसर के पंचायत भवन में आयोजित पंचायत समिति क ी बैठक एक तरफ जहां हंगामेदार रही, वहीं उपस्थित सदस्यों ने पागल बंदर के आतंक का मुद्दा बीडीओ के समक्ष उठा तथा वन विभाग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:03 PM

फोटो:- 14 पंस की बैठक में उपस्थित प्रखंड प्रमुख व अन्यहंगामेदार रही पंचायत समिति क ी बैठकदरौली . बुधवार को प्रखंड परिसर के पंचायत भवन में आयोजित पंचायत समिति क ी बैठक एक तरफ जहां हंगामेदार रही, वहीं उपस्थित सदस्यों ने पागल बंदर के आतंक का मुद्दा बीडीओ के समक्ष उठा तथा वन विभाग को सूचना देकर उसे पकड़वाने की मांग की. पंस सदस्यों का कहना था कि बंदर अभी तक दो सौ से ज्यादा लोगों को काट कर घायल कर चुका है. बैेठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंद्रिका यादव ने की. बीडीसी सदस्य अभिषेक तिवारी ने भाड़ा कम नहीं होने का मुद्दा उठाया, जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया. श्री तिवारी का कहना था कि डीजल के मूल्य में कमी होने के बावजूद भी गाड़ी मालिकों द्वारा भाड़े में कमी नहीं की जा रही हैं, जिससे गरीब लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मुखिया अलका मिश्रा में केरोसिन का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार वैसे लोगों को भी केरोसिन देने की व्यवस्था करे जिनका नाम किसी कारण बस पारिवारिक सूची में छूट गया है. गैस कनेक्शन के लिए आठ हजार रुपये गैस एजेंसी द्वारा लिये जाने का मुद्दा उठा, जिस पर सभी सदस्यों ने काफी हंगामा किया तथा बीडीओ से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की. बीडीओ रवि कुमार ने इस मामले को वरीय पदाधिकारी के समक्ष उठाने की बात कही. बैठक में सीओ नरेंद्र कुमार, बीइओ कफील अहमद, उपप्रमुख अनिल ओझा सहित मुखिया मालती राम, दिलीप सिंह, अनिल यादव, शरीफ खां, हरेंद्र सिंह व बालेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version