वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आंदर ने छपरा को हराया

रघुनाथपुर . श्रीनाथ बाबा वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2015 का आयोजन प्रखंड के नरहन गांव में किया गया़ प्रतियोगिता के उद्घाटन दरौंदा विधायक कविता सिंह व जदयू नेता अजय सिंह ने किया़ उद्घाटन मैच आंदर बनाम छपरा के बीच खेला गया . आंदर की टीम ने मैच 3-2 से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच आंदर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

रघुनाथपुर . श्रीनाथ बाबा वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2015 का आयोजन प्रखंड के नरहन गांव में किया गया़ प्रतियोगिता के उद्घाटन दरौंदा विधायक कविता सिंह व जदयू नेता अजय सिंह ने किया़ उद्घाटन मैच आंदर बनाम छपरा के बीच खेला गया . आंदर की टीम ने मैच 3-2 से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच आंदर के अखिलेश सिंह बने़ दूसरे मैच में बलिया ने संजलपुर को 3-2 से हराया. बलिया के अखिलेश यादव मैन ऑफ द मैच बने. खेल के आयोजक सह मुखियापति सुनील सिंह ने बताया कि फाइनल 14 जनवरी को होगा़ मैच में रेफरी गुंजन गिरि व अतुल गिरि थे.

Next Article

Exit mobile version