इंसाफ के लिए निकाला कैं डल मार्च

फोटो-24-कैंडील मार्च में शामिल स्वर्ण व्यवसायी.श्रीकांत के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हड़ताल पर हैं स्वर्ण व्यवसायी दूसरे दिन भी स्वर्ण व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानेंसीवान . बुधवार को स्वर्ण व्यवसायी संघ ने भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या में इंसाफ पाने के लिए कैंडल मार्च निकाला.व्यवसायी घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

फोटो-24-कैंडील मार्च में शामिल स्वर्ण व्यवसायी.श्रीकांत के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हड़ताल पर हैं स्वर्ण व्यवसायी दूसरे दिन भी स्वर्ण व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानेंसीवान . बुधवार को स्वर्ण व्यवसायी संघ ने भाजपा नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या में इंसाफ पाने के लिए कैंडल मार्च निकाला.व्यवसायी घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.आंदोलनरत स्वर्ण कारोबारियों ने घटना के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत दूसरे दिन भी अपनी दुकानें बंद रखी.उधर कैंडल मार्च शांति वट वृक्ष से निकल कर जेपी चौक पर समाप्त हुआ.संघ के उपाध्यक्ष बच्चा बाबू सर्राफ ने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा ऐसी ही उदासीनता दिखायी जाती रही,तो आंदोलन का स्वरूप और व्यापक होते जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के अन्य व्यवसायी संगठनों का बंद में व्यापक समर्थन मिल रहा है. कैंडल मार्च के समापन पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सोनी ने सभी व्यावसायिक संगठनों के सदस्यों के सहयोग व सहभागिता पर आभार व्यक्त किया. कैंडल मार्च में नगर के वार्ड पार्षद सहित रोजा खातून,राज श्रीवास्तव, किरण गुप्ता, शंभु गुप्ता, रामएकबाल गुप्ता, इंतखाब अहमद, हीरा लाल सोनी, सुनील सर्राफ, सुभाष सर्राफ, प्रशांत पुष्कर, शंकर सर्राफ, सुग्रीव सोनी, लाल साहब, श्याम नंगालिया,अजीत कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version