दो मोटरसाइकिलों की चोरी

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के आइसीआइ बैंक परिसर व सदर अस्पताल परिसर से चोरों ने दो मोटरसाइकिलें चुरा लीं. जिन लोगों की मोटरसाइकिल चोरी गयी है, उनमें नौतन गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा व गुठनी थाने के दामोदरा निवासी दीनदयाल ठाकुर शामिल हैं. मारपीट कर रुपये छीनेसीवान. मुफस्सिल थाने के भटवलिया निवासी भगरासन गौड़ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

सीवान. नगर थाना क्षेत्र के आइसीआइ बैंक परिसर व सदर अस्पताल परिसर से चोरों ने दो मोटरसाइकिलें चुरा लीं. जिन लोगों की मोटरसाइकिल चोरी गयी है, उनमें नौतन गांव निवासी ओम प्रकाश शर्मा व गुठनी थाने के दामोदरा निवासी दीनदयाल ठाकुर शामिल हैं. मारपीट कर रुपये छीनेसीवान. मुफस्सिल थाने के भटवलिया निवासी भगरासन गौड़ ने अपने पट्टीदार राम नरेश गौड़, संजय गौड़, शिवजी गौड़, शंकर गौड़ व शिव वचन गौड़ पर मारपीट कर रुपये व साइकिल छीन लेने के परिवाद दायर किया है. वहीं दूसरी घटना में मैरवा थाना क्षेत्र के सुरेंद्र शर्मा गांव के ही छह लोगों पर जानलेवा हमला करने व 40 हजार रुपये छीन लेने का परिवाद दर्ज कराया है. दहेज के लिए तीन विवाहिताओं को निकालासीवान. नौतन थाना क्षेत्र के ठाकुर रामपुर निवासी अनवरी खातून ने अपने पति इस्तेहार अली समेत छह लोगों पर दहेज में बाइक के लिए घर से निकाल देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं रघुनाथपुर के खुजवा के काबूबीन मंसूरी की पुत्री नजरीन ने अपने पति छपरा सारण के भंजवना निवासी जाकिर हुसैन एवं अन्य पर भी बाइक के लिए घर से निकालने का मामला दर्ज कराया है. रघुनाथपुर के ही सिंघासन शर्मा की पुत्री मुन्नी ने अपने पति समेत आठ पर दहेज के लिए घर से निकालने का मामला दर्ज कराया है. किरायेदार पर चोरी का आरोपसीवान. नगर थाने के लक्ष्मीपुर निवासी ललन तिवारी ने अपने किरायेदार समस्तीपुर निवासी जिला निवासी शंकर राम व जयकांत राम पर सामान और पांच हजार नकदी चोरी का परिवाद दायर किया है.

Next Article

Exit mobile version