गोरखपुर ने सीवान को तीन विकेट से हराया
गोरखपुर व कैफ एकेडमी सीवान के बीच आज होगा फाइनल बड़हरिया . प्रखंड मैदान में गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में बुधवार को पप्पू एकेडमी सीवान व गोरखपुर सोनवर्षा के बीच खेले गये सेमीफाइनल मैच में गोरखपुर ने सीवान को तीन विकेटों से हरा दिया. मैच का उद्घाटन जदयू के पूर्व प्रदेश […]
गोरखपुर व कैफ एकेडमी सीवान के बीच आज होगा फाइनल बड़हरिया . प्रखंड मैदान में गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में बुधवार को पप्पू एकेडमी सीवान व गोरखपुर सोनवर्षा के बीच खेले गये सेमीफाइनल मैच में गोरखपुर ने सीवान को तीन विकेटों से हरा दिया. मैच का उद्घाटन जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव मंसूर आलम, कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव रिजवान अहमद,जकारिया खान,जदयू नेता लाल बाबू साह,पूर्व डीएसपी नजरूल हक अंसारी,राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभु प्रसाद गुप्ता ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया.टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पप्पू एकेडमी सीवान की टीम ने 20 ओवरों में नौ विकेटों पर 135 रन बनाये. जवाब में उतरी गोरखपुर सोनवर्षा की टीम ने 18वें ओवर में सात विकेटों पर 136 रन बना कर मैच जीत लिया. इस तरह गोरखपुर ने तीन विकेटों से जीत दर्ज की. गोरखपुर की टीम के अनूप कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर मो.एहतेशामुल हक सिद्दीकी, इश्तियाक खान, डॉ मामून याहिया, इकरालमुल हक, शकील सरपंच, मुखिया शशि सौरभ, इकबाल अंसारी मौजूद थे. गुरुवार को गोरखपुर की टीम का कैफ एकेडमी सीवान के साथ फाइनल मुकाबला होगा.