नकली दवा बनाने का भंडाफोड़
फोटो- 03 बरामद दवाएं भगवानपुर हाट (सीवान): थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुराना बाजार के पास एक घर से फर्जी दवा बनाने का मामला प्रकाश में आया है. बायर कंपनी के जांच कर्ताओं की शिकायत कर लगभग 150 पीस पानी भरा हुआ डब्बा तथा लगभग 600 पीस खाली डब्बा एवं रेपर बरामद किया है. मालूम हुआ […]
फोटो- 03 बरामद दवाएं भगवानपुर हाट (सीवान): थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुराना बाजार के पास एक घर से फर्जी दवा बनाने का मामला प्रकाश में आया है. बायर कंपनी के जांच कर्ताओं की शिकायत कर लगभग 150 पीस पानी भरा हुआ डब्बा तथा लगभग 600 पीस खाली डब्बा एवं रेपर बरामद किया है. मालूम हुआ है कि रीजेंट एससी नामक यह कीटनाशक है जो गन्ने एवं आलू में दिया जाता है. झांसा दे कर एटीएम से निकासीभगवानपुर हाट(सीवान): सोंधानी के रामअयोध्या ठाकुर के एटीएम कार्ड से 31 दिसंबर को फर्जी ढंग से 36200 रुपये की निकासी कर ली गयी है . इस संबंध में उन्होंने थाने में आवेदन दिया है कि दिसंबर की आखिरी तारीख को उनके मोबाइल पर फोन आया कि मेरा एटीएम न रीजेक्ट हो गया है . उसका वेरि फिकेशन करना है अपना नंबर बताइए. एक घंटा के अंदर 12 बार में 36200 रुपये की निकासी कर ली गई. एसपी से लगायी सुरक्षा की गुहारसीवान: मुफसिल थाना क्षेत्र के सियाड़ी मठीयां गांव निवासी गजेंद्र कुमार पर्वत पिता स्वर्गीय कल्पनाथ पर्वत ने आरक्षी अधीक्षक को एक आवेदन दे कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन में श्री पर्वत ने उल्लेख किया है कि फास्ट ट्रैक कोर्ट तीन में लंबित सेशन ट्रायल संख्या 483/13 में गवाही देने के कारण गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिन लोगों पर श्री पर्वत ने आरोप लगाया है उनमें राजकुमार पर्वत, मुकेश पर्वत सहित अन्य लोग शामिल हैं. आवेदन में यह भी जिक्र किया है कि पांच जनवरी को उक्त वाद में गवाही देने कोर्ट में गया था. परंतु जान से मारने की धमकी दिये जाने के कारण गवाही नहीं दे सका.