स्वर्ण व्यवसायियों का फूटा गुस्सा

: श्रीकांत भारतीय हत्याकांड के विरोध में किया प्रदर्शन : आज शहर में मशाल जुलूस निकाल करेंगे विरोध फोटो : 07 जेपी चौक पर सरकार का पुतला दहन करते स्वर्ण व्यवसायीसीवान. बीजेपी नेता स्व. श्रीकांत भारतीय की हत्या के मामले का परदाफाश नहीं किये जाने के विरोध में जिले के स्वर्ण व्यवसायियों ने गुरुवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:03 PM

: श्रीकांत भारतीय हत्याकांड के विरोध में किया प्रदर्शन : आज शहर में मशाल जुलूस निकाल करेंगे विरोध फोटो : 07 जेपी चौक पर सरकार का पुतला दहन करते स्वर्ण व्यवसायीसीवान. बीजेपी नेता स्व. श्रीकांत भारतीय की हत्या के मामले का परदाफाश नहीं किये जाने के विरोध में जिले के स्वर्ण व्यवसायियों ने गुरुवार की शाम शहर में प्रदर्शन किया. इसके बाद जेपी चौक पर बिहार सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया. इसके पूर्व शहर के सोनार टोली चौक -सीवान स्थित दुर्गा धर्मशाला में सर्राफ स्वर्णकार संघ के सीवान जिले के सभी व्यवसायी संगठन के पदाधिकारियों के साथ श्री शंकर प्रसाद सर्राफ के अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शहीद श्रीकांत भारतीय की निर्मम हत्या से उत्पन्न स्थिति और अबतक इस संदर्भ में जिला प्रशासन के निष्क्रियता पर विचार – विमर्श हुआ. बैठक में जिले के व्यावसायिक संगठनों के पदाधिकारियों ने इस मसले पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नौ जनवरी को संध्या 5.00 बजे मशाल जुलूस, शहीद श्रीकांत भारतीय की पत्नी वार्ड पार्षद सुनीता देवी के नेतृत्व में निकलेगा. बैठक में सर्राफा स्वर्णकार संघ के उपाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सोनी, संयोजक वैश्य विकास मंच के अशोक कुमार गुप्ता, वार्ड पार्षद हीरालाल सोनी, सचिव सुशील सोनी, वीरेंद्र साह, रमेश कुमार, राजकुमार सोनी, रामएकबाल गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version