लूट कांड मामले में गिरफतार आरोपित को भेजा जेल
तरवारा(सीवान): जीवी नगर थाने के जलालपुर गांव के समीप मौलाना मजहरूल हक डिग्री महाविद्यालय के पास एसएच 73 पर रविवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली गांव निवासी अमरजीत यादव सीमेंट व्यवसायी के मूनीब से दो लाख की लूट मामले में मुख्य आरोपित छपरा जिला के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी […]
तरवारा(सीवान): जीवी नगर थाने के जलालपुर गांव के समीप मौलाना मजहरूल हक डिग्री महाविद्यालय के पास एसएच 73 पर रविवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी बंगाली गांव निवासी अमरजीत यादव सीमेंट व्यवसायी के मूनीब से दो लाख की लूट मामले में मुख्य आरोपित छपरा जिला के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी विकी तिवारी उर्फ विकी पांडे उर्फ सोनू पांडे को पुलिस ने गिरफतार कर पूछ ताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया. इस बाबत अवर निरीक्षक गौरीशंकर बैठा ने बताया कि गिरफतार आरोपित ने लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार के साथ साथ अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा किया है.