हुसैनगंज : प्रखंड में हो रहे चुनाव को लेकर सभी अटकलें समाप्त हो गयीं. विदित हो कि वर्तमान प्रमुख रंजीता देवी अपना इस्तीफा एसडीओ, सदर सीवान को दिया था. एसडीओ ने इस्तीफा वापस लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया था जो 19 जुलाई को समाप्त हो गाया.
अब प्रखंड में नया प्रमुख चुनने की सरगरमी तेज हो गयी है. रंजीता के इस्तीफा से प्रमुख चुनाव के लिए दो उम्मीदवार आमने–सामने हैं. इससे पूर्व प्रमुख हथौड़ा के बीडीसी सुशीला देवी और खरसंडा की बीडीसी ननकी देवी हैं. देखना है कि प्रमुख की कुरसी पर कौन विराजमान होंगी. वैसे तो दोनों अपनी–अपनी जीत के दावे कर रही हैं. सभी बीडीसी अभी समंजस में हैं.