लाभुकों को दी गयी शौचालय निर्माण संबंधित जानकारी

गुठनी . प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शौचालय निर्माण से संबंधित मुखिया और पंचायत सचिवों की बैठक बीडीओ कुणाल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने योजना से संबंधित विधिवत जानकारी दी तथा लाभुकों से आगामी 12 जनवरी तक आवेदन लेने को कहा. कार्यक्रम के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर अमरेंद्र कुमार ने मुखिया व पंचायत सचिव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 7:02 PM

गुठनी . प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शौचालय निर्माण से संबंधित मुखिया और पंचायत सचिवों की बैठक बीडीओ कुणाल कुमार की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ ने योजना से संबंधित विधिवत जानकारी दी तथा लाभुकों से आगामी 12 जनवरी तक आवेदन लेने को कहा. कार्यक्रम के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर अमरेंद्र कुमार ने मुखिया व पंचायत सचिव को संबंधित आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराये. विदित हो कि भारत सरकार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, बिहार सरकार राज्य जल एवं स्वच्छता विभाग एवं बिहार सरकार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत प्रत्येक परिवार को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये अनुदान देने की योजना है. जिलाधिकारी संजय कुमार के निर्देश में यह बैठक कर मुखिया व पंचायत सचिवों का मार्गदर्शन किया गया. इस योजना के तहत एपीएल व बीपीएल दोनों ही परिवारों को अनुदान शौचालय निर्माणोपरांत मिलेगा, जो लोग पहले से शौचालय बना लिये है, वे भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. सभी वर्गों के लिए अलग-अलग प्रपत्र उपलब्ध है. मौके पर मुखिया विंध्याचल सिंह, धनंजय सिंह, भीम यादव, अफजल हुसैन, शिवकली देवी, राजकुमार राजभर, आदि मौजूद थे. 14 से होगा कंबल व ऊनी वस्त्र का वितरणसीवान . कड़ाके की ठंड को देखते हुए आगामी 14 जनवरी से गरीबों व असहायों के बीच कंबल व ऊनी वस्त्र का वितरण रघुनाथपुर, हुसैनगंज व हसनपुरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में भाजपा नेता रामेश्वर सिंह करेंगे. इस संबंध में उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस तरह का कार्य किया जाता है. इसके तहत लगभग 25 सौ लोगों के बीच कंबल व ऊनी वस्त्र का वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version