पंचा हत्याकांड में 27 वर्ष बाद माले नेता सुरेश गिरफ्तार

दरौली/ गुठनी.थाना क्षेत्र के बेलांव निवासी पंचा चौधरी के हत्या के मामले में 27 वर्ष बाद रविवार को पुलिस ने फरार चल रहे भाकपा माले के गुठनी प्रखंड सचिव सुरेश राम को गिरफ्तार कर लिया है.सुरेश की गिरफ्तारी पुलिस ने गुठनी स्थित पार्टी कार्यालय से की.गिरफ्तार आरोपी सुरेश राम बेलांव के ही रहनेवाले हैं. देर शाम पुलिस ने जेल भेज दिया. बताया जाता है कि पुलिस रिकार्ड में सुरेश 27 वर्षो से फरार चल रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:26 PM

दरौली/ गुठनी.थाना क्षेत्र के बेलांव निवासी पंचा चौधरी के हत्या के मामले में 27 वर्ष बाद रविवार को पुलिस ने फरार चल रहे भाकपा माले के गुठनी प्रखंड सचिव सुरेश राम को गिरफ्तार कर लिया है.सुरेश की गिरफ्तारी पुलिस ने गुठनी स्थित पार्टी कार्यालय से की.गिरफ्तार आरोपी सुरेश राम बेलांव के ही रहनेवाले हैं. देर शाम पुलिस ने जेल भेज दिया. बताया जाता है कि पुलिस रिकार्ड में सुरेश 27 वर्षो से फरार चल रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन पर हत्या और हत्या का प्रयास समेत आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पुलिस उसकी वर्षों से तलाश कर रही थी. दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार को सूचना मिली कि सुरेश राम गुठनी स्थित माले कार्यालय में मौजूद हैं. पुलिस ने माले कार्यालय में छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली. एसडीपीओ मैरवा 2 अजीत प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 27 वर्षों से फरार हत्या आरोपित सुरेश राम की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. माले के जिला कमेटी सदस्य व प्रखंड सचिव है सुरेश पंचा हत्याकांड में पुलिस जिस गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी बता रही है.वे सुरेश राम भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य के साथ ही गुठनी प्रखंड के सचिव भी है.सक्रिय राजनीति में हाेने के बाद भी पुलिस सुरेश राम को तलाश नहीं पायी थी.इस बीच अचानक पुलिस की बढ़ी सक्रियता को लेकर जोरों पर चर्चा है. कानून का सम्मान करती है भाकपा माले भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने गिरफ्तारी के तरीकों की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस ने घंटों परिजनों व पार्टी को इसकी जानकारी तक नहीं दी.राजनैतिक वर्चस्व में दो दशक पूर्व फर्जी मुकदमें दर्ज करने के कई मामले आये थे.यह मामला भी ऐसा ही था. हम कानून का हमेशा सम्मान करते हैं.समय आने पर न्याय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version