छात्रवृत्ति राशि का किया वितरण

सिसवन . राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सिसवन सामान्य वर्ग के छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व अन्य छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण शुक्रवार को किया गया. प्राचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य वर्ग की 31 छात्राओं के बीच 40 हजार रुपये व 405 छात्र-छात्राओं के बीच लगभग 88 हजार रुपये वितरित किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

सिसवन . राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सिसवन सामान्य वर्ग के छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति व अन्य छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण शुक्रवार को किया गया. प्राचार्य अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सामान्य वर्ग की 31 छात्राओं के बीच 40 हजार रुपये व 405 छात्र-छात्राओं के बीच लगभग 88 हजार रुपये वितरित किये गये. इस मौके पर शिक्षक प्रदीप कुमार, राधा गुप्ता व अन्य उपस्थित थे.शिक्षक की मौत पर शोक सिसवन . मध्य विद्यालय रामपुर के शिक्षक गोरख नाथ चौधरी की मौत की खबर पर शिक्षक समुदाय ने शोक व्यक्त किया. शोक व्यक्त करने वालों में बीइओ गुलाम सरवर, समन्वयक राजीव कुमार दूबे सहित अन्य शिक्षकों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. सेविका-सहायिका चयन के लिए आमसभा सिसवन . प्रखंड की बघौना, गंगपुर सिसवन, व भागर पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के चयन के लिए आम सभा का आयोजन किया गया. भागर के केंद्र संख्या 19 के लिए शिवरागी देवी को सहायिका , गंगपुर सिसवन के 49 पर प्रतिमा कुमार व सहायिका के लिए अंजली कुमार का चयन किया गया. चलंत पुस्तक प्रदर्शनी लगीसिसवन . मानव संसाधन विभाग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय चलंत पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में दर्जनों लोगों ने नेशनल ट्रस्ट बुक की पुस्तकों की खरीदारी की.

Next Article

Exit mobile version