थाना परिसर के बगल में लगा कचरे का अंबार
स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां फोटो- 11- सड़क के किनारे लगा कचरे का अंबार.तरवारा . जिले के जीवी नगर थाने के बगल में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. यह प्रधानमंत्री के सफाई अभियान को ठेंगा दिखा रहा है. कचरे से उठनेवाली दुर्गंध से लोगों का […]
स्वच्छता अभियान की उड़ रही धज्जियां फोटो- 11- सड़क के किनारे लगा कचरे का अंबार.तरवारा . जिले के जीवी नगर थाने के बगल में कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. यह प्रधानमंत्री के सफाई अभियान को ठेंगा दिखा रहा है. कचरे से उठनेवाली दुर्गंध से लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है. बता दें कि कचरे के अंबार के पास ही थाना है. पश्चिम तरफ सहारा इंडिया बैंक की शाखा है और दक्षिण तरफ राम जानकी मंदिर है तथा पूरब की तरफ व्यवसायियों की दुकानें हैं. दुकानदार गोविंदा सोनी, शंकर सोनी, हरेराम गुप्ता, सोहन चौधरी, बालदेव यादव, आदि ने बताया कि सब्जी मंडी का कचरा यहां फेंका जाता है, जिससे यहां कचरे का अंबार लग गया है. मना करने पर भी लोग नहीं मानते हंै. कई बार स्थानीय थाने का भी सहारा लिया गया, परंतु पुलिस भी कोई समुचित निदान नहीं निकाल पायी. दुकानदारों ने स्थानीय मुखियापति से कई बार सफाई कराने की मांग की, परंतु दुकानदारों को सिर्फ आश्वासन ही मिला.इससे दुकानदारों व स्थानीय लोगों में आक्रोश है. इस बाबत मुखियापति ने कहा कि जल्द ही कचरे को साफ कर दिया जायेगा.