शिक्षित बच्चों से ही राष्ट्र का निर्माण संभव

सीवान . शनिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन नगर के इस्माइल शहीद रोड स्थित शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि इस्लामियां कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ असद हसन व विद्यालय के सचिव प्रो. डॉ रसीद सिबली ने किया. प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रो. डॉ श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 6:02 PM

सीवान . शनिवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन नगर के इस्माइल शहीद रोड स्थित शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि इस्लामियां कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ असद हसन व विद्यालय के सचिव प्रो. डॉ रसीद सिबली ने किया.

प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रो. डॉ श्री हसन ने कहा कि वाद -विवाद प्रतियोगिता से बच्चों में अभिव्यक्ति की क्षमता में वृद्धि होती है और उनमें कौशल का विकास होता है, क्योंकि शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है और वाद-विवाद भी शिक्षा का ही अंग है.

इस प्रतियोगिता में ग्रामीण व शहरी जीवन पर आधारित प्रश्न पूछे गये थे, जिसमें वर्ग छह से आठ तक के बच्चों ने भाग लिया. इसमें सातवें वर्ग की छात्रा अरीबा इसरार ने प्रथम, ताबिश अहमद द्वितीय व आठवें वर्ग के छात्र इमामुद्दीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम की निर्णायक फातिमा खातून थीं. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य रोशन जमील खान ने किया. मौके पर मौलाना शम्स आलम, शब्बा फैज, हसन इमाम, रमेश सिंह, विवेक कुमार, अजहरूद्दीन, मुकेश कुमार, मुमताज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version