फिर मिला अजगर का बच्चा
फोटो- 11 थाना परिसर में रखा गया अजगर का बच्चा. गुठनी . एक बार फिर अजगर का बच्चा स्थानीय प्रखंड के पड़री गांव के ताली टाली गांव से बरामद किया गया. ग्रामीणों ने शुक्रवार सायं गांव के खेत की तरफ अजगर के बच्चे को देखा, तो प्रशासन को सूचना दी और उसे पकड़ कर थाने […]
फोटो- 11 थाना परिसर में रखा गया अजगर का बच्चा. गुठनी . एक बार फिर अजगर का बच्चा स्थानीय प्रखंड के पड़री गांव के ताली टाली गांव से बरामद किया गया. ग्रामीणों ने शुक्रवार सायं गांव के खेत की तरफ अजगर के बच्चे को देखा, तो प्रशासन को सूचना दी और उसे पकड़ कर थाने में पहुंचा दिया. अजगर के बच्चे की लंबाई लगभग 11 फुट तथा वजन लगभग 15 किलो है. थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश ने बताया वन विभाग को सूचित कर दिया गया है. वन विभाग इसे ले जायेगा. ज्ञात हो कि इसी ताली गांव की नहर के पास से अजगर का एक बच्च पिछले माह भी मिला था, जिसे बीडीओ कुणाल कुमार ने पकड़वा कर वन विभाग को सौंपा था. हजारों की संपत्ति जल कर खाक गुठनी/दरौली . दरौली थाना क्षेत्र के टड़वां परसिया गांव में आग लगने से रामाशंकर पडि़त के घर की हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. सीओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिली है. जांच के लिए कर्मचारी व अंचलनिरीक्षक को भेजा गया है.