आफत बन कर दुबारा लौटी ठंड, घरों में सिमटे लोग
परेशानी : शीतलहर ने लोगों को ढकेला बैक फुट पर, मौसम के तेवर देख प्रशासन ने बंद किये विद्यालय जिले में दुबारा हाड़ कंपानेवाली ठंड ने लोगों को बैकफुट पर ला दिया है. रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए ही मजबूरी में लोग अपने घरों से निकल रहे हैं. वहीं रेल यात्रियों की […]
परेशानी : शीतलहर ने लोगों को ढकेला बैक फुट पर, मौसम के तेवर देख प्रशासन ने बंद किये विद्यालय
जिले में दुबारा हाड़ कंपानेवाली ठंड ने लोगों को बैकफुट पर ला दिया है. रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए ही मजबूरी में लोग अपने घरों से निकल रहे हैं.
वहीं रेल यात्रियों की संख्या में भी भारी गिरावट आयी है. अब तक के प्रशासनिक इंतजाम से लोगों को निराशा ही हाथ लगी है. इधर, दुबारा बढ़ी ठंड ने बाजारों की रौनक बढ़ा दी हैं. गरम कपड़ों समेत रूम हीटर का बाजार एक बार फिर गरम हो गया है. वहीं दस्तानों की मांग भी काफी तेजी से बढ़ी है.
सीवान : ठंड में जरूरत मंदों का हाल जानने की प्रशासन में कोई बेचैनी नहीं दिख रही है. शहर के प्रमुख चौराहों व कसबों में ठंड से कांपते लोग नजर आ रहे हैं. ठंड से परेशान गरीबों को कोई राहत नजर नहीं आ रहा है.
इनके लिए बने रैन बसेरे लावारिस हालत में पड़े हैं. गरम कपड़ों से लेकर अन्य सामान के इंतजाम के लिए प्रशासन लापरवाह बना हुआ है. शहर के गोपालगंज मोड़ के समीप मौजूद दोनों रैन बसेरों की सुध अब तक नगर पर्षद व जिला प्रशासन ने लेने की जरूरत नहीं समझी. ऐसे में ये गरीब बेमौत मरने को मजबूर हैं.
अलाव जलने का है लोगों को इंतजार : ठंड में राहत के लिए हर तरफ अलाव जलाने की मांग दुबारा उठने लगी है. इसके बाद भी अब तक इसको लेकर कोई कोशिश नहीं दिख रही है.
रूम हीटर व गीजर की बढ़ी मांग : ठंड से राहत के लिए लोग हर संभव उपाय करने में जुटे हैं. इसके चलते रूम हीटर व गीजर समेत अन्य सामान की बिक्री बढ़ गयी है. रूम हीटर के अलावा ब्लोअर,वाटर हीटर,गैस गीजर,इलेक्ट्रिक गीजर की खरीदारी लोग कर रहे हैं. इससे संबंधित दुकानदारों का मानना है कि इस बार गत वर्ष से ठंड का असर काफी पहले शुरू हो जाने से इन सामान की बिक्री बढ़ी है, लेकिन मांग के अनुसार सामान पूर्व में न मंगाये जाने से परेशानी बढ़ गयी है. दुकानदारों का कहना है कि बिजली के संकट के कारण पानी गरम करने के लिए इलेक्ट्रिक गीजर के बजाय गैस गीजर की मांग बढ़ी है.
एक नजर गत एक सप्ताह के तापमान पर : मौसम विभाग के मुताबिक पांच जनवरी के बाद मौसम ने तेजी से करवट बदली है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट तेजी से दर्ज की गयी. औसतन तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट प्रति दिन हो रही है.
पांच जनवरी को तापमान जहां न्यूनतम 14 डिग्री था, वहीं छह जनवरी को गिर कर न्यूनतम 9 डिग्री पर पहुंच गया. 11 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा. यह हाल अगले तीन दिन जक जारी रहेगा. 15 जनवरी से मौसम में सुधार होने की आशंका है. 12 जनवरी को सबसे ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है.
न्यूनतम तापमान
पांच जनवरी- 14 डिग्री
छह जनवरी-9 डिग्री
11 जनवरी- 6 डिग्री
फुटपाथी ग्राहकों की बढ़ी भीड़ : ठंड के इस मौसम में फुटपाथी दुकानों पर भीड़ बढ़ गयी है. रविवार को फुटपाथों पर अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली. ग्राहकों का मानना है कि यहां कम दाम में बेहतर क्वालिटी के कपड़े मिल जाते हैं.
दुकानदार मोहन का कहना है कि जनवरी के मध्य तक ऊनी कपड़ों की मांग ज्यादा रहती हैं. टोपी व मफलर की सर्वाधिक मांग है. हर औसत वर्ग के लोगों के लिहाज से कपड़े व स्वेटर उपलब्ध हैं. इसके अलावा शहीद सराय,उजाय मार्के ट,जेपी चौक,रामराज मोड़,बबुनिया मोड़ समेत अन्य स्थानों पर मौजूद दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गयी.