अब मीना के पति अर्जुन की बारी

छपरा (सारण) : एसआइटी की टीम द्वारा गंडामन धर्मासती नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मीना देवी उर्फ मीना कुमारी की गिरफ्तारी के बाद अब अर्जुन की बारी है. बुधवार को एसआइटी की टीम ने मीना देवी को गिरफ्तार किया. हालांकि सुबह से ही मीना देवी द्वारा कोर्ट में आत्म सर्मपण करने का अफवाह जोरों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 12:51 AM

छपरा (सारण) : एसआइटी की टीम द्वारा गंडामन धर्मासती नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मीना देवी उर्फ मीना कुमारी की गिरफ्तारी के बाद अब अर्जुन की बारी है. बुधवार को एसआइटी की टीम ने मीना देवी को गिरफ्तार किया.

हालांकि सुबह से ही मीना देवी द्वारा कोर्ट में आत्म सर्मपण करने का अफवाह जोरों पर रही, लेकिन दोपहर बाद प्रधानाध्यापक की ओर से अधिवक्ता भोला प्रसाद ने अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की. इसी बीच मीना देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. नगर थाने लाकर उनसे पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के आधार पर मीना के पति को गिरफ्तार करने के लिए एसआइटी की टीम ने विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. जिले के अलावा सीवान-गोपालगंज में भी पुलिस छापेमारी कर रही है.

दरअसल अब अर्जुन की गिरफ्तारी ही पुलिस का मुख्य टास्क बन गया है. इसको लेकर देर शाम सीआइडी के आइजी ने एसआइटी टीम को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कार्य करने का टास्क दिया.

* ब्रेन मैपिंग की तैयारी

प्रधानाध्यापक मीना की गिरफ्तारी होने के साथ ही पुलिस ने उसकी ब्रेन मैपिंग कराने की तैयारी शुरू कर दी. डीजीपी के निर्देश के आलोक में प्रधानाध्यापक और उसके पति अर्जुन राय की ब्रेन मैपिंग करायी जानी है. इसको लेकर कागजी कार्रवाई की जा रही है.

हालांकि, फिलहाल एसआइटी की टीम द्वारा प्रधानाध्यापक से पूछताछ की जा रही है. ब्रेन मैपिंग तभी करायी जायेगी, जब पूछताछ में कुछ नहीं मिलेगा. पूछताछ के दौरान अगर प्रधानाध्यापक आवश्यक जानकारी उपलब्ध करा देती हैं, तो ब्रेन मैपिंग नहीं भी करायी जा सकती है. लेकिन, पुलिस फिलहाल इसकी पूरी तैयारी में लगी हुई है.

* रिमांड पर लेगी पुलिस

गिरफ्तार प्रधानाध्यापक मीना से पूछताछ के दौरान आवश्यक सूचना नहीं मिलती है, तो गुरुवार को उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा और पुन: पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन करेगी. बहरहाल, मीना देवी से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version