समाज के लोगों को होना होगा शिक्षा के प्रति जागरूक

फोटो- 01 बैठक को संबोधित करते प्रो. जयराम यादव फोटो- 02 बैठक में उपस्थित लोगसर्वसम्मति से जयराम यादव बने मंच के अध्यक्ष नगर के बिदुरती हाता में हुई यादव चेतना मंच की बैठकसमिति का गठन करने का दिया गया निर्देशसंवाददाता, सीवानरविवार को नगर के बिदुरती हाता स्थित जेआरएस कॉलेज के प्रांगण में यादव चेतना मंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

फोटो- 01 बैठक को संबोधित करते प्रो. जयराम यादव फोटो- 02 बैठक में उपस्थित लोगसर्वसम्मति से जयराम यादव बने मंच के अध्यक्ष नगर के बिदुरती हाता में हुई यादव चेतना मंच की बैठकसमिति का गठन करने का दिया गया निर्देशसंवाददाता, सीवानरविवार को नगर के बिदुरती हाता स्थित जेआरएस कॉलेज के प्रांगण में यादव चेतना मंच की बैठक हुई.अध्यक्षता प्रो. जयराम यादव ने की. बैठक में प्रो. श्री यादव ने कहा कि यदुवंशियों को शैक्षणिक व्यवस्था पर पहल करनी चाहिए. आज हम लोग शिक्षा जगत में काफी पीछे हैं. पिछड़ेपन का कारण यह है कि हमारे समाज के लोग शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं हैं. आज से ही हमलोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा. हमारे समुदाय के लोगों को कोशिश करनी होगी कि कम-से-कम जिले में शिक्षा के लिए अधिक-से-अधिक विद्यालय खोलें. साथ ही व्यवसाय, आर्थिक, चिकित्सकीय, सामाजिक, बौद्धिक आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. अतिथियों का स्वागत प्रो. श्री यादव ने किया. उपप्रमुख कन्हैया प्रसाद ने कहा कि समाज के लोगों को अभी से ही जागरूक होना होगा ताकि समाज में हमारी एक अलग पहचान बने. बाल्मीकि यादव ने चिकित्सकीय व सामाजिक व्यवस्था पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के बाद सर्व सम्मति से मंच का अध्यक्ष प्रो. जयराम यादव को चुना गया. बैठक में आये अतिथियों ने समिति का गठन करने का निर्देश नवनियुक्त अध्यक्ष को दिया. कार्यक्रम का संचालन मंच के प्रवक्ता प्रो. डॉ रवींद्र यादव ने किया. मौके पर अभिमन्यु यादव, बाल मुकुंद यादव , राजेश यादव, बबलू यादव, कौशल किशोर यादव, अमरकांत यादव, डॉ वीरेंद्र यादव, श्री भगवान यादव, मुंशी यादव, आशुतोष यादव, हरेंद्र यादव, चंद्रशेखर यादव, व्यास यादव, संजय कुमार यादव, राजेंद्र राय, इंद्रजीत यादव, सुमन यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version