आपराधिक चरित्र के लोगों पर रखें निगरानी: एसपी
फोटो- 04 क्राइम मीटिंग में शामिल एसपी. जिले से अपराध का खात्मा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता अमन-चैन का माहौल बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगेसीवान . जिले से अपराध का खात्मा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अमन-चैन का माहौल बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. यह बातें रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में पुलिस […]
फोटो- 04 क्राइम मीटिंग में शामिल एसपी. जिले से अपराध का खात्मा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता अमन-चैन का माहौल बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगेसीवान . जिले से अपराध का खात्मा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अमन-चैन का माहौल बिगाड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. यह बातें रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम मीटिंग में पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने कहीं. एसपी ने वैसे लोगों की सूची बनाने का निर्देश दिया, जो क्षेत्र का माहौल बिगाड़ सकते हैं और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक चरित्र के लोगों पर कड़ी नजर रखी जाये और जमानत पर रिहा हुए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की सूची बना कर उनकी जमानत रद्द करने की कार्रवाई की जाये. इस दौरान एसपी ने थानों की स्थिति की समीक्षा की और थानाध्यक्षों का जम कर क्लास लगाया. उन्होंने ठंड के मौसम में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया. चौकीदारों से दैनिक रिपोर्ट तलब करने व ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्ती करने का आदेश दिया. श्री वर्मन ने सघन वाहन चेकिंग अभियान व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का थानाध्यक्षों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी दंडित किये जायेंगे. मीटिंग में सदर एसडीपीओ विजय कुमार , महाराजगंज एसडीपीओ अवकाश कुमार, नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, ललन कुमार, अवधेश सिंह, उद्धव सिंह सहित सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.