सीवान जंकशन पर साधारण टिकटों की बिक्री घटी

फोटो:9: सीवान जंकशन पर ठंड में ठिठुरते रेलयात्री. यात्रियों की संख्या में आयी कमीकड़ाके की ठंड से सुनसान पड़ा सीवान जंकशनसीवान . कड़ाके की ठंड के कारण सीवान जंकशन से यात्रा करनेवाले रेलयात्रियों की संख्या में काफी कमी आयी है. सीवान जंकशन पर रेलयात्री कम दिख रहे हैं. कुहासे के कारण अधिकतर ट्रेनें काफी विलंब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 10:03 AM

फोटो:9: सीवान जंकशन पर ठंड में ठिठुरते रेलयात्री. यात्रियों की संख्या में आयी कमीकड़ाके की ठंड से सुनसान पड़ा सीवान जंकशनसीवान . कड़ाके की ठंड के कारण सीवान जंकशन से यात्रा करनेवाले रेलयात्रियों की संख्या में काफी कमी आयी है. सीवान जंकशन पर रेलयात्री कम दिख रहे हैं. कुहासे के कारण अधिकतर ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं. वैशाली एवं संपर्क क्रांति जैसी सुपर फास्ट ट्रेनों की रफ्तार को कुहासे ने काफी कम कर दिया है. इसके कारण सीवान से गुजरने वाली करीब पांच जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने 15 फरवरी तक रद्द कर दिया है, जिनमें छपरा-मथुरा, ग्वालियर मेल, लखनऊ-बरौनी, जनसेवा तथा लिच्छवी शामिल हैं.जरूरत मंद लोग ही यात्रा कर रहे हैं. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण लोगों को ठंड में खुले स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सीवान जंकशन के यूटीएस टिकट काउंटर पर अन्य सामान्य दिनों की अपेक्षा करीब 25 प्रतिशत टिकट की ब्रिकी में कमी आयी है. पहले जहां 10 हजार टिकट बिकते थे, वहीं अब सात हजार के करीब टिकट की बिक्री हो रही है. ठंड के कारण रेल लाइन में दरार न आ जाये, इसके लिए रेल कर्मचारी दिन-रात लाइन की पैट्रोलिंग कर रहे हैं. कुहासे के कारण पटाखों के द्वारा ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. हालांकि कई ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाये गये हैं.क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक ठंड के कारण यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या में कमी आयी है. इसके कारण टिकट की बिक्री भी कम हो रही है. काफी सतर्कता से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.अजय कुमार श्रीवास्तव

Next Article

Exit mobile version