महादलित का मुफ्त में किया ऑपरेशन
फोटो:08: महादलित का ऑपरेशन करते डॉक्टरसीवान . शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वर सिंह ने सदर प्रखंड के एक गरीब महादलित का मुफ्त में पैर का ऑपरेशन किया. सदर प्रखंड के नथु छाप गांव के छठु रावत का पैर दुर्घटना में टूट गया था. वह ऑपरेशन के लिए कई दिनों से भटक रहा […]
फोटो:08: महादलित का ऑपरेशन करते डॉक्टरसीवान . शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वर सिंह ने सदर प्रखंड के एक गरीब महादलित का मुफ्त में पैर का ऑपरेशन किया. सदर प्रखंड के नथु छाप गांव के छठु रावत का पैर दुर्घटना में टूट गया था. वह ऑपरेशन के लिए कई दिनों से भटक रहा था, लेकिन उसकी मदद करने कोई नहीं आया. डॉ. रामेश्वर सिंह ने अपने सहयोगी डॉ. जैनुद्दीन व डॉ. विशाल के साथ शनिवार को छठु रावत के पैर का सफल ऑपरेशन किया. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में 15 से 20 हजार रुपये का खर्च आता है. सदर बीजेपी विधायक व्यासदेव प्रसाद व सांसद ओम प्रकाश यादव ने डॉ. रामेश्वर सिंह को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी है.