उद्घाटन मैच सीवान ने मधुबनी को हराया
फोटो- 29 पुरस्कार वितरण करते भाजपा नेता बिटू सिंह.सीवान . बिहार राज्य सब जूनियर बालिका अंडर 15 हैंडबॉल का मैच हरेराम हाइ स्कूल के खेल मैदान में पटना व सीवान के बीच सोमवार को खेला गया, जिसमें सीवान की टीम ने पटना को 11 -08 से पराजित किया. वहीं तृतीय स्थान के लिए सारण और […]
फोटो- 29 पुरस्कार वितरण करते भाजपा नेता बिटू सिंह.सीवान . बिहार राज्य सब जूनियर बालिका अंडर 15 हैंडबॉल का मैच हरेराम हाइ स्कूल के खेल मैदान में पटना व सीवान के बीच सोमवार को खेला गया, जिसमें सीवान की टीम ने पटना को 11 -08 से पराजित किया. वहीं तृतीय स्थान के लिए सारण और बेगूसराय के बीच मैच खेला गया, जिसमें सारण के खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेगूसराय को 6-0 के भारी अंतर पराजित किया. मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजीव कुमार उर्फ बिटू सिंह ने उपस्थित लोगों व प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से स्वच्छ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है. बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार सीवान टीम की गायत्री को श्री सिंह द्वारा दिया गया. वहीं उपविजेता टीम को विद्यालय के प्राचार्य अवधेश कुमार मिश्र ने सम्मानित किया. मौके पर भाजपा नेता विनय प्रताप शाही, अरुण कुमार गुप्ता, काशीनाथ मिश्रा, नंदलाल प्रसाद, ब्रजकिशोर शर्मा सहित दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षक संजय पाठक ने किया.