मृतक के परिजनों से मिल कर बंधाया ढाढ़स

सीवान . यादव चेतना मंच के जिलाध्यक्ष प्रो जयराम यादव ने पेट्रोल पंप संचालक सुरेंद्र यादव की हत्या पर शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को यादव चेतना मंच के अध्यक्ष प्रो. श्री यादव के नेतृत्व में एक टीम असांव गांव गयी और मृतक के परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 5:03 PM

सीवान . यादव चेतना मंच के जिलाध्यक्ष प्रो जयराम यादव ने पेट्रोल पंप संचालक सुरेंद्र यादव की हत्या पर शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को यादव चेतना मंच के अध्यक्ष प्रो. श्री यादव के नेतृत्व में एक टीम असांव गांव गयी और मृतक के परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद की बात कही. उन्होंने कहा कि सीवान में एक बार फिर से आपराधिक घटनाएं बढ़ने लगी है,जिन्हें जिला प्रशासन रोकने में विफल है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द-से-जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी करे.मौके पर प्रवक्ता प्रो डॉ रवींद्र यादव, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, कन्हैया यादव, राजेश यादव, प्रमोद यादव, राजनाथ यादव, अमर कांत यादव, कृष्णा यादव, मुंशीधर यादव आदि उपस्थित थे. अलाव की व्यवस्था नहीं,ठिठुर रहे लोगजामो . क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं कराये जाने से लोगों में रोष व्याप्त है. लोगों ने जिला प्रशासन से अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. बरहोगा पुरुषोत्तम के मुखिया मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी फरमान के बाद भी अभी तक क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द-से-जल्द अलाव की व्यवस्था नहीं कराती है, तो आंदोलन किया जायेगा. जिला मंत्री मनोज गुप्ता ने कहा कि सरकार गरीबों का मसीहा बनने का झूठा ढोंग रच रही है. इस संबंध में सीओ श्याम नंदन रजक ने बताया कि क्षेत्र में जल्द-से-जल्द अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version