डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बीडीओ को दिया आवेदनफोटो- 03 प्रदर्शन करते ग्रामीणसीवान . गोरेयाकोठी प्रखंड की विंदवल पंचायत स्थित शेरपुर गांव के ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ राशन, केरोसिन वितरण में धांधली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने बीडीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर डीलर जयप्रकाश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 5:03 PM

बीडीओ को दिया आवेदनफोटो- 03 प्रदर्शन करते ग्रामीणसीवान . गोरेयाकोठी प्रखंड की विंदवल पंचायत स्थित शेरपुर गांव के ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ राशन, केरोसिन वितरण में धांधली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने बीडीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर डीलर जयप्रकाश सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर द्वारा समय से राशन व केरोसिन का वितरण नहीं किया जाता है और विरोध करने पर डीलर द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है. इस संबंध में बीडीओ सीमा कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. आवेदन देनेवालों में प्रेम चंद दूबे, कृष्णा कुमार राय, छोटे कुमार, विपिन कुमार, मंटू कुमार राय, नागेंद्र कुमार राय, हरेराम आदि शामिल हंै.

Next Article

Exit mobile version