अपराधी बेखौफ हो दे रहे घटनाओं को अंजाम: भाजपा

फोटो- 03 समाहरणालय पर धरना देते भाजपा नेताप्रशासन हाथ-पर- हाथ धरे बैठा हैअपराधी मस्त, पुलिस त्रस्त सीवान . जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, गिरती विधि व्यवस्था व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 5:03 PM

फोटो- 03 समाहरणालय पर धरना देते भाजपा नेताप्रशासन हाथ-पर- हाथ धरे बैठा हैअपराधी मस्त, पुलिस त्रस्त सीवान . जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, गिरती विधि व्यवस्था व भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि जब से बिहार में राजद व जदयू का महा गंठबंधन हुआ, तब से जिले में अराजकता का माहौल है. लूट व हत्या की घटनाएं बढ़ गयी हैं. अपराधी बेखौफ हो कर घटना को अंजाम दे रहे है और प्रशासन हाथ-पर- हाथ धरे बैठा है. सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि एमवाइ समीकरण की बात करनेवाले लोगों के मंुह पर असांव की घटना एक तमाचा है. उन्होंने श्रीकांत व असांव हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. रघुनाथपुर विधायक विक्रम कुं वर ने कहा कि अपराधी मस्त हैं, जबकि पुलिस त्रस्त है. प्रशासन हर मोरचे पर विफल है. सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद ने कहा कि जब से सरकार से भाजपा अलग हुई है, तब से सूबे में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. पूरे बिहार में भ्रष्टाचार का माहौल है. विधायक रामायण मांझी ने कहा कि जनता इस महा गंठबंधन की सरकार से ऊब चुकी है. अगली सरकार भाजपा की बननी तय है. धरना को उपनगर सभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, विधायक आशा पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, जीतेंद्र स्वामी, राहुल तिवारी ने भी संबोधित किया. धरना में सरोज सिंह राणा, प्रदीप रोज, संजय पांडे, अनिल तिवारी, अभय श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, सुनीता भारतीय, देवेंद्र गुप्ता, दीपनारायण सिंह, नंद प्रसाद चौहान, अशोक यादव समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version