प्रमुख व उपप्रमुख की कुरसी बरकरार

बसंतपुर. प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्धलाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में मंगलवार को हुई विशेष बैठक में पक्ष व विपक्ष के किसी भी सदस्यों के सदन में उपस्थित नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव फ्लॉप साबित हुआ.इस तरह प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश सिंह व उपप्रमुख राजकिशोर प्रसाद की कुरसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:03 PM

बसंतपुर. प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्धलाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में मंगलवार को हुई विशेष बैठक में पक्ष व विपक्ष के किसी भी सदस्यों के सदन में उपस्थित नहीं होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव फ्लॉप साबित हुआ.इस तरह प्रखंड प्रमुख ओमप्रकाश सिंह व उपप्रमुख राजकिशोर प्रसाद की कुरसी बरकरार रह गयी. विदित हो कि तीन जनवरी को बीडीसी सदस्य जय मंगल यादव व आशुतोष कुमार की अगुआई में आठ बीडीसी सदस्यों ने प्रमुख व उपप्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को सौंपा था. बीडीओ ने अविश्वास पर चर्चा के लिए 13 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था में अविश्वास पर चर्चा के लिए विशेष बैठक होनी थी. बैठक में शांति व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के रूप में भगवानपुर बीडीओ डॉ अभय कुमार, प्रेक्षक सह डीडीसी रवींद्रनाथ चौधरी, लकड़ीनबीगंज सीओ रवींद्र प्रसाद, बसंतपुर बीडीओ सत्येंद्र कुमार सिंह, महाराजगंज इंस्पेक्टर नंदू शर्मा, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष सरोज कुमार व बसंतपुर थाना अध्यक्ष अरविंद पासवान दल-बल के साथ मुस्तैद थे. पर निर्धारित समय गुजर जाने के बाद भी पक्ष व विपक्ष के किसी सदस्य के सदन में उपस्थित नहीं होने पर अधिकारी ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया.

Next Article

Exit mobile version