बिहार टीम में मैरवा की पांच बालिकाओं का हुआ चयन
फोटो : 18 चयनित बिहार टीम के खिलाड़ी मैरवा . बिहार राज्य सब जूनियर अंडर 15 हैंडबॉल टीम में मैरवा की पांच बालिकाओं, इंदू, कुसुम, गायत्री, खुशबू एवं आरती का चयन हुआ है. ये पांचों बालिकाएं मंगलवार को मौर्य एक्सप्रेस से पटना रवाना हुई. बिहार टीम में कुल 16 खिलाडि़यों का चयन किया गया है. […]
फोटो : 18 चयनित बिहार टीम के खिलाड़ी मैरवा . बिहार राज्य सब जूनियर अंडर 15 हैंडबॉल टीम में मैरवा की पांच बालिकाओं, इंदू, कुसुम, गायत्री, खुशबू एवं आरती का चयन हुआ है. ये पांचों बालिकाएं मंगलवार को मौर्य एक्सप्रेस से पटना रवाना हुई. बिहार टीम में कुल 16 खिलाडि़यों का चयन किया गया है. यह चयन मैरवा में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर किया गया. बिहार टीम तेलंगाना में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 18 से 23 जनवरी तक अपना मैच खेलेगी, जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों का चयन भारतीय टीम में होगा और प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षक संजय पाठक ने सभी खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन के टिप्स दिये.