गंगा आरती में शामिल हुए लोग
सिसवन . गंगपुर सिसवन शिवाला घाट पर मंगलवार की देर शाम गंगा आरती का आयोजन किया गया. आरती के पूर्व मनोरंजन प्रसाद ने गंगा पूजन किया.आरती हरिद्वार व पटना की गंगा आरती के तर्ज पर की गयी. आरती में स्थानीय लोग उपस्थित थे. सुरक्षा को लेकर बीडीओ अभिषेक चंदन व अंचल प्रशासन उपस्थित थे. आरती […]
सिसवन . गंगपुर सिसवन शिवाला घाट पर मंगलवार की देर शाम गंगा आरती का आयोजन किया गया. आरती के पूर्व मनोरंजन प्रसाद ने गंगा पूजन किया.आरती हरिद्वार व पटना की गंगा आरती के तर्ज पर की गयी. आरती में स्थानीय लोग उपस्थित थे. सुरक्षा को लेकर बीडीओ अभिषेक चंदन व अंचल प्रशासन उपस्थित थे. आरती में पटना से आये चींटू बाबा, हरेकृष्ण, मनोज झा, भोला पंडित व गुड्डू पंडित शामिल थे.