स्वयं सहायता समूह का बनेगा संगठन
सीवान.नगर विकास विभाग के निर्देश पर शहर की स्लम बस्तियों के विकास के लिए बने महिला स्वयं सहायता समूह का संगठन बनाया जाना है.यह संगठन स्थानीय स्तर से राज्य स्तर तक बनेगा.राज्य के 45 जिलों में स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है और जिला स्तर पर संगठन बनाने के बाद राज्यस्तरीय संगठन का […]
सीवान.नगर विकास विभाग के निर्देश पर शहर की स्लम बस्तियों के विकास के लिए बने महिला स्वयं सहायता समूह का संगठन बनाया जाना है.यह संगठन स्थानीय स्तर से राज्य स्तर तक बनेगा.राज्य के 45 जिलों में स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है और जिला स्तर पर संगठन बनाने के बाद राज्यस्तरीय संगठन का निर्माण होगा.इसकी जिम्मेदारी अपमास संस्था को दी गयी है. इस संबंध में मंगलवार को नगर पर्षद सभागार में बैठक हुई, जिसमें इसकी जानकारी दी गयी. नगर कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल ने कहा कि संघ के गठन की प्रक्रिया तेज हो व मासिक बैठक भी सुनिश्चित हो. नगर उपसभापति कर्णजीत सिंह ने कहा कि स्लम बस्ती के लिए बने स्वयं सहायता समूह की मजबूती से ही विकास को बल मिलेगा.बैठक की अध्यक्षता नगर सभापति बबलू चौहान ने की. मौके पर संस्था के सुनील सिंह,सभी नगर पार्षद,स्वयं सहायता समूह के सदस्य,बैंक प्रतिनिधि समेत अन्य लोग उपस्थित थे.