16 को कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे उपेंद्र कुशवाहा
बड़हरिया प्रखंड के शेखपुरा में होगा स्वागतफोटो : 17- प्रेसवार्ता करते जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा सीवान. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. आगामी 16 जनवरी को केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा व सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा व […]
बड़हरिया प्रखंड के शेखपुरा में होगा स्वागतफोटो : 17- प्रेसवार्ता करते जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा सीवान. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी अंतिम चरण में है. आगामी 16 जनवरी को केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा व सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा व प्रवक्ता नारायण कुमार ने जिला कार्यालय गांधी मैदान में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि सम्मेलन की सफलता के लिए पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव में संपर्क कर लोगों को आने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम नगर के टाउन हॉल में होगा, जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री सहित पार्टी के सांसद, विधान पार्षद व अन्य लोग भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि जब से राज्य में महागंठबंधन हुआ है, तब से आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं. राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ गयी है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागत सीवान आने के दौरान बड़हरिया प्रखंड के शेखपुरा गांव में किया जायेगा. मौके पर वरीय उपाध्यक्ष गुलाम शहीद फारुकी, नारायण कुमार, रामपुकार प्रसाद, जितेंद्र सिंह, अरस्तु कुमार आदि उपस्थित थे.