बाइकों की टक्कर में दो जख्मी
महाराजगंज. सीवान-पैगंबरपुर पथ में करसौत पुलिया के पास दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बाइक चालक दरौंदा प्रखंड के धनछुहां प्रोजन साह के पुत्र श्याम बाबू व कंगाली छपरा गांव के ध्रूप सिंह के पुत्र नंदलाल सिंह बताये जाते हैं. दोनों घायलों को महाराजगंज के पूर्व सांसद […]
महाराजगंज. सीवान-पैगंबरपुर पथ में करसौत पुलिया के पास दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों बाइक चालक दरौंदा प्रखंड के धनछुहां प्रोजन साह के पुत्र श्याम बाबू व कंगाली छपरा गांव के ध्रूप सिंह के पुत्र नंदलाल सिंह बताये जाते हैं. दोनों घायलों को महाराजगंज के पूर्व सांसद उमाशंकर बाबू के पुत्र जितेंद्र स्वामी इलाज के लिए महाराजगंज लाये. दोनों का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.