आग से झुलस महिला घायल
सिसवन . चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में आग से झुलस कर महिला घायल हो गयी. घायल महिला स्थानीय निवासी जितेंद्र राम की पत्नी आरती देवी है. आरती सुबह में भींगे कपड़े को आग के पास खड़ी होकर सूखा रही थी. तभी साड़ी में आग लग गयी. महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में […]
सिसवन . चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में आग से झुलस कर महिला घायल हो गयी. घायल महिला स्थानीय निवासी जितेंद्र राम की पत्नी आरती देवी है. आरती सुबह में भींगे कपड़े को आग के पास खड़ी होकर सूखा रही थी. तभी साड़ी में आग लग गयी. महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. राजद का सहभोज आज सीवान. राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय पर 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर सहभोज का आयोजन किया गया है. यह जानकारी मीडिया प्रभारी उमेश कुमार ने दी. बसपा आज मनायेगी जन कल्याण दिवससीवान. बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती का जन्मदिन गुरुवार को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायेगा. यह जानकारी देते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार राम ने कहा कि इस अवसर पर बुद्ध निकेतन स्थित जिला कार्यालय पर दिन ग्यारह बजे से समारोह आयोजित किया गया है.