पर्यावरण सुरक्षा रथ को विधायक ने दिखायी हरी झंडी
फोटो. 03 नुकड़ नाटक का करते कलाकार/इमहाराजगंज. पर्यावरण व वन विभाग सीवान के सौजन्य से शहर के राजेंद्र चौक से महाराजगंज के भाजपा विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने पर्यावरण सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर अन्य प्रखंडों के लिए रवाना किया. पटना राइट्स क्लेक्टिव टीम के द्वारा महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंडों में पर्यावरण […]
फोटो. 03 नुकड़ नाटक का करते कलाकार/इमहाराजगंज. पर्यावरण व वन विभाग सीवान के सौजन्य से शहर के राजेंद्र चौक से महाराजगंज के भाजपा विधायक डॉ कुमार देवरंजन ने पर्यावरण सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखा कर अन्य प्रखंडों के लिए रवाना किया. पटना राइट्स क्लेक्टिव टीम के द्वारा महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के प्रखंडों में पर्यावरण रथ के साथ पर्यावरण सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन करना है. जिसके तहत महाराजगंज में भी कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी दी गयी. कलाकारों द्वारा ”रउवा सब के हांथ पर्यावरण के साथ” गीत गाकर दर्शकों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति हौशले बुलंद किये गये. इस अवसर पर विधायक के अलावे त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार व वन प्रमंडल के पदाधिकारी भोला प्रसाद, वनो के क्षेत्र पदाधिकारी विनोद कुमार, अरविंद कुमार सिंह संदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे.