वंचित पैक्सों के चुनाव की मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
महाराजगंज. पैक्स निर्वाचन 2014 हेतु रिसौरा, कसदेवरा व पोखरा पैक्स के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जिन मतदाताओं को प्रकाशित मतदाता सूची पर कोई दावा आपत्ति करनी हो 20 जनवरी 2015 तक कर सकते है. दावा अपत्ति के निबटारे के बाद 27 जनवरी को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. उक्त आशय की […]
महाराजगंज. पैक्स निर्वाचन 2014 हेतु रिसौरा, कसदेवरा व पोखरा पैक्स के प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. जिन मतदाताओं को प्रकाशित मतदाता सूची पर कोई दावा आपत्ति करनी हो 20 जनवरी 2015 तक कर सकते है. दावा अपत्ति के निबटारे के बाद 27 जनवरी को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी प्रखंड के बीडीओ मुकेश कुमार सिंह ने दी.