profilePicture

गरीबों के बीच कंबल का वितरण

महाराजगंज. जदयू नेता विश्वंभर सिंह ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के हहवां, इटहरी, जिगरावां, कसदेवरा व भगवानपुर प्रखंड के सुघरी, मघरी, सुलतानपुर, भगवानपुर, बिमलपुर आदि स्थानों पर गरीबों के बीच कंबल व चूड़ा -मीठा का वितरण किया. इस अवसर पर जदयू नेता श्री सिंह ने कहा कि स्व दामोदर बाबू महाराजगंज की जनता को लगभग साढे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:02 PM

महाराजगंज. जदयू नेता विश्वंभर सिंह ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के हहवां, इटहरी, जिगरावां, कसदेवरा व भगवानपुर प्रखंड के सुघरी, मघरी, सुलतानपुर, भगवानपुर, बिमलपुर आदि स्थानों पर गरीबों के बीच कंबल व चूड़ा -मीठा का वितरण किया. इस अवसर पर जदयू नेता श्री सिंह ने कहा कि स्व दामोदर बाबू महाराजगंज की जनता को लगभग साढे आठ वर्षो तक सेवा किया. इस अवसर पर नबीन सिंह, भुखल राम, गौतम प्रसाद, गौरीशंकर सिंह, शिव बहाल प्रसाद आदि दर्जन लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version