तीन ड्राम स्पिरिट उत्पाद विभाग ने किया बरामद
सीवान: उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को मैरवा थाने के फुलवरिया तितरा गांव में छापेमारी कर पारस यादव के घर से तीन ड्राम करीब सात सौ लीटर स्पिरिट को बरामद किया. छापेमारी की सूचना पहले मिल जाने के कारण पारस यादव के दो पुत्रों सत्येंद्र यादव व सुरेंद्र यादव अवैध रुप से चल रहे […]
सीवान: उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को मैरवा थाने के फुलवरिया तितरा गांव में छापेमारी कर पारस यादव के घर से तीन ड्राम करीब सात सौ लीटर स्पिरिट को बरामद किया. छापेमारी की सूचना पहले मिल जाने के कारण पारस यादव के दो पुत्रों सत्येंद्र यादव व सुरेंद्र यादव अवैध रुप से चल रहे देसी शराब के कारखाने का उपकरण लेकर भागने में सफल रहे. सहायक उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि पारस यादव के दोनों बेटों के विरुद्ध मुकदमा कायम किया गया है.ग्रामीण मजदूर प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कलसीवान: श्रम विभाग ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूरों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर आंदर ढाला के बीएसएनएल कार्यालय के समीप जीसु सिंह के परिसर में आयोजित किया हैं. जिले की 293 पंचायतों के चुने गये मजदूर प्रतिनिधियों को इस शिविर में श्रम कानून व मजदूरों को मिलने वाली सुविधाओं कर जानकारी दी जायेगी.श्रम अधीक्षक डॉ. गनेश कुमार झा ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले मजदूर प्रतिनिधियों को एक दिन का न्यूनतम मजदूरी ,खाना तथा आने -जाने का खर्च दिया जायेगा . उन्होंने मजदूर प्रतिनिधियों से इस शिविर में भाग लेकर जानकारी लेने का आग्रह किया.