ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
समस्या : कुहासे की वजह से घंटों विलंब से चल रहीं हैं कई ट्रेनें ठंड में स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे रहे रेलयात्री सीवान : गुरुवार को घने कुहासे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. घने कुहासे के कारण वैशाली व संपर्क क्रांति जैसी प्रमुख ट्रेनें घंटों विलंब से चली. कड़ाके […]
समस्या : कुहासे की वजह से घंटों विलंब से चल रहीं हैं कई ट्रेनें
ठंड में स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे रहे रेलयात्री
सीवान : गुरुवार को घने कुहासे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. घने कुहासे के कारण वैशाली व संपर्क क्रांति जैसी प्रमुख ट्रेनें घंटों विलंब से चली. कड़ाके की ठंड में रेल यात्री खुले स्टेशन पर अपनी ट्रेनों के इंतजार में बैठे रहे. वैसे ठंड के कारण यात्र करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आयी है.
जरूरतमंद लोग ही ट्रेनों से कही आ-जा रहे हैं. आम दिनों की अपेक्षा सामान्य टिकट की ब्रिक्री में करीब 25 प्रतिशत की कमी आयी है. पीआरएस टिकट काउंटर पर भी आरक्षण टिकट लेने के लिए लोगों की भीड़ लगभग न के बराबर थी. दिन में बारह बजे के बाद धूप निकलने पर लोगों ने थोड़ी राहत जरूर महसूस की.नयी दिल्ली से बरौनी को जाने वाली वैशाली सुपर फास्टकरीब आठ घंटे,बिहार संपर्क क्रांति
करीब चार घंटे,लाल गढ़ से गुवाहाटी को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस
ट्रेन करीब पांच घंटे,अमृतसर से
कटिहार को जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस करीब चार घंटे,हटिया से गोरखपुर को जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस करीब तीन घंटे,बाघ एक्सप्रेस करीब दो घंटे विलंब से चल रही थी.
ट्रैक की हो रही है पेट्रोलिंग : ठंड में अक्सर रेल पटरी में दरार आ जाती है. इसलिए किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए रेलकर्मी रातों में रेल ट्रैक की पेट्रोलिंग कर निगरानी कर रहे हैं.
कुहासे में ट्रेनों के परिचालन के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में फॉग डिवाइस लगाये गये है. इसके बावजूद ट्रेनों के परिचालन में घने कुहासे के कारण काफी परेशानी हो रही है. कुहासे के कारण पटाखे लगा कर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. आरपीएफ के जवान भी लगातारपेट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि रेलयात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
ट्रेन विलंब
डाउन वैशाली सुपरफास्ट 08 घंटे
बिहार संपर्क क्रांति (डाउन) 04 घंटे
डाउन अवध-असम एक्सप्रेस 05 घंटे
आम्रपाली एक्सप्रेस (डाउन) 0 4 घंटे
मौर्य एक्सप्रेस (अप) 04 घंटे
बाध एक्सप्रेस (अप) 02 घंटे
अवध-असम एक्सप्रेस (अप) 02 घंटे
कहते हैं स्टेशन अधीक्षक
कुहासे के कारण डाउन साइड की ज्यादातर ट्रेन काफी विलंब से चल रही हैं. घने कुहासों के कारण ट्रेनों के परिचालन में काफी परेशानी आ रही है. ट्रेनों के परिचालन के लिए पटाखों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अजय कु. श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक, सीवान